रेल जीएम ने किया कोडरमा-हजारीबाग लाइन का निरीक्षण

संवाददाता, धनबादजीएम एके मित्तल ने धनबाद मंडल के वरीय पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को नयी रेल लाइन कोडरमा-हजारीबाग का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के कार्यो की पूरी समीक्षा की गयी और जल्द से जल्द ट्रेन परिचालन शुरू करने का वादा किया. सभी स्टेशनों के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

संवाददाता, धनबादजीएम एके मित्तल ने धनबाद मंडल के वरीय पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को नयी रेल लाइन कोडरमा-हजारीबाग का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के कार्यो की पूरी समीक्षा की गयी और जल्द से जल्द ट्रेन परिचालन शुरू करने का वादा किया. सभी स्टेशनों के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. फरवरी में चल सकती है ट्रेनफरवरी माह में कोडरमा हजारीबाग रेल लाइन में रेल सेवा बहाल होने के अनुमान है. निरीक्षण के दौरान जीएम व डीआरएम ने सभी पहलुओं का जांच की. लगभग सारे कार्य पूरे हो चुके हैं. कार्य निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी संतुष्ट दिखे. रेल बजट के पहले ही इस लाइन में सेवा शुरू होने का अनुमान है, जबकि इस संबंध में अधिकारियों ने पुष्ट जानकारी नहीं दी है. कोडरमा हजारीबाग के बीच सात स्टेशन बनाये गये हैं. सभी स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर अन्य सुविधा बहाल कर दी गयी है. हजारीबाग स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान रखा गया है, जबकि यहां पर आरक्षण काउंटर भी बहुत जल्द बहाल होने के आसार है.