पीएम का बेटी बचाओ अभियान सराहनीय : डॉ़ हेमलता–

23 बोक 56 – डॉ. हेमलता एस मोहन- कड़ाई से हो कानून का अनुपालन- सोच व मानसिकता में बदलाव जरूरी- जिला स्तर पर गठित हो मॉनीटरिंग सेलवरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक सह राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी द्वारा प्रारंभ किये गये ‘बेटी बचाओ अभियान’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:03 PM

23 बोक 56 – डॉ. हेमलता एस मोहन- कड़ाई से हो कानून का अनुपालन- सोच व मानसिकता में बदलाव जरूरी- जिला स्तर पर गठित हो मॉनीटरिंग सेलवरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक सह राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी द्वारा प्रारंभ किये गये ‘बेटी बचाओ अभियान’ की सराहना करते हुए कहा है कि इसका लाभ समाज में महिला व पुरुष का संतुलन बनाने में मिलेगा. साथ ही समाज में बेटी के प्रति और सकारात्मक धारणा बनेगी. डॉ हेमलता ने प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने में सामाजिक जागरूकता, पीसीपीएनडीटी कानून का सख्ती से अनुपालन, सोच और मानसिकता में बदलाव के साथ-साथ जिला स्तर पर एक मॉनीटरिंग सेल का गठन कर उसमें प्रशासन द्वारा समाज सेवी और एनजीओ की सहभागिता सुनिश्चित करने की सलाह दी है. डॉ हेमलता ने कहा कि कानूनन लिंग परीक्षण प्रतिबंधित है, फिर भी खुलेआम न केवल लिंग परीक्षण हो रहा है, बल्कि कन्या भ्रूण हत्या भी हो रही है. बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके साथ ही बेटियों को न केवल बचाने की जरूरत है बल्कि उन्हें शिक्षित करने के साथ-साथ विकास का अवसर भी देने की आवश्यकता है. कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने व लिंग परीक्षण से संबंधित कानून का सख्ती से अनुपालन के लिए कई ठोस कदम उठाये, जिसमें जिला स्तर पर पंचायती राज की महिलाओं को लेकर पीसीपीएनडीटी एक्ट पर क्षमतावर्द्घन कार्यक्रम हुआ.

Next Article

Exit mobile version