इंजीनियरिंग छात्र ने लगायी फांसी

भूली. पांडरपाला कुम्हार टोला निवासी भोला प्रसाद के इकलौता पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू (20) की लाश गुरुवार की रात को फांसी पर लटकती मिली. गोलू धनबाद पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल शाखा में द्वितीय वर्ष का छात्र था. घटना के वक्त घर में कोई नही था. भोला प्रसाद गोमो में इलेक्ट्रिक का सामान बेचते हंै. पिता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:03 PM

भूली. पांडरपाला कुम्हार टोला निवासी भोला प्रसाद के इकलौता पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू (20) की लाश गुरुवार की रात को फांसी पर लटकती मिली. गोलू धनबाद पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल शाखा में द्वितीय वर्ष का छात्र था. घटना के वक्त घर में कोई नही था. भोला प्रसाद गोमो में इलेक्ट्रिक का सामान बेचते हंै. पिता ने बताया कि उसकी पत्नी मायके में शादी समारोह में रिश्तेदार के यहां गयी हुई थी. गुरुवार की रात करीब 9: 30 बजे गोमो से वापस घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. गोलू को आवाज लगायी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर होने के बाद आसपास के लोगों को जुटा कर दरवाजा तोड़ा एवं कमरे में गया तो देखा कि गोलू फांसी पर लटका है. सूचना पाकर भूली पुलिस पहुंची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि गोलू तेज तर्रार एवं मेहनती छात्र था. घर की माली हालत देख वह अपनी पढ़ाई के साथ ट्यूशन भी पढ़ाता था. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version