असामाजिक तत्वों के खिलाफ बंद रही बी ब्लॉक की दुकानें

भूली. बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड में असामाजिक तत्वों द्वारा एक दुकान में तोड़फोड़ किये जाने के खिलाफ शुक्रविार को दर्जनों दुकानदारों ने चार घंटे दुकानें बंद रखी. उनका कहना था कि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगे और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाये. सभी दुकानदार एकजुट होकर भूली ओपी पहुंचे तथा थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:03 PM

भूली. बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड में असामाजिक तत्वों द्वारा एक दुकान में तोड़फोड़ किये जाने के खिलाफ शुक्रविार को दर्जनों दुकानदारों ने चार घंटे दुकानें बंद रखी. उनका कहना था कि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगे और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाये. सभी दुकानदार एकजुट होकर भूली ओपी पहुंचे तथा थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में दुकानदार बालदेव ने बताया कि तीन युवक सन्नी, पप्पू एवं सलमान से हमलोग भयभीत रहते हैं. सन्नी एवं पप्पू शराब के नशे में दुकान में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं. सामान लेकर पैसा नहीं देते हैं. मांगने पर गाली गलौज भी करते हैं. पूर्व में भी उक्त युवकों ने दुकान का चूल्हा आदि तोड़ दिया था. यहां के कई ऐसे दुकानदार हैं जो इनके आतंक से त्रस्त हैं. भूली ओपी प्रभारी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया दोषी युवकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान खोली.

Next Article

Exit mobile version