सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित

श्वेता धनबाद की टॉपरत्र शिवांगी दूसरे व डॉली तीसरे स्थान पर त्र 75 परीक्षार्थियों में 35 उत्तीर्ण हुए धनबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2014 में आयोजित फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. धनबाद चैप्टर से कुल 75 परीक्षार्थियों में से 35 ने सीएस की फाउंडेशन परीक्षा पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:03 PM

श्वेता धनबाद की टॉपरत्र शिवांगी दूसरे व डॉली तीसरे स्थान पर त्र 75 परीक्षार्थियों में 35 उत्तीर्ण हुए धनबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2014 में आयोजित फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. धनबाद चैप्टर से कुल 75 परीक्षार्थियों में से 35 ने सीएस की फाउंडेशन परीक्षा पास की है. श्वेता राय ने कुल 274 अंक प्राप्त कर धनबाद चैप्टर में पहला स्थान पाया है, जब कि 272 अंक लाकर शिवांगी दूसरे तथा 266 अंकों के साथ डॉली तीसरे स्थान पर रही. अंकिता कुमारी, रिया कुमारी, निशु कुमारी, कुंदन कुमार मंडल, पूजा कुमारी, मुस्कान अग्रवाल, निधि गोयल, अर्पिता गोराईं, रवि कुमार, स्मृति मेहता, अंजलि गोस्वामी, आनंद देव कुमार, जसमीत सिंह, अंकित कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार आदि को भी बेहतर सफलता मिली है. सफल स्टूडेंट्स को धनबाद चैप्टर के चेयरमैन बीके पारूई ने बधाई दी है. धनबाद चैप्टर का सेमिनार 22 को : धनबाद चैप्टर में सफल विद्यार्थियों के लिए एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए मार्गदशन दिया जायेगा. यह जानकारी सचिव रितु रिटोलिया ने दी. चैप्टर प्रभारी गोविंद कुमार तिवारी ने बताया कि धनबाद चैप्टर का 9वां वार्षिक सेमिनार 22 फरवरी 2015 को बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयलानगर में आयोजित होगा. सेमिनार में कोलकाता के सीएस रवि वर्मा एवं सीएस टी़बी चटर्जी ‘गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स’ एवं ‘नयी कंपनीज एक्ट’ पर व्याख्यान देंगे. निबंधन के लिए छात्र चैप्टर कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै.

Next Article

Exit mobile version