जेसी मल्लिक में महिलाओं ने किया हरिकीर्तन
धनबाद. जेसी मल्लिक रोड स्थित जैमिला अपार्टमेंट में शुक्रवार को राधे-राधे समूह के कृपालु जी महाराज द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. महिलाओं ने समूह में हरि कीर्तन किया. समूह के संयोजक श्रीकांत कुमार ने बताया कि राधे-राधे समूह का उद्देश्य समाज में सुख और शांति से मनुष्य को अवगत कराना है. इस अवसर […]
धनबाद. जेसी मल्लिक रोड स्थित जैमिला अपार्टमेंट में शुक्रवार को राधे-राधे समूह के कृपालु जी महाराज द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. महिलाओं ने समूह में हरि कीर्तन किया. समूह के संयोजक श्रीकांत कुमार ने बताया कि राधे-राधे समूह का उद्देश्य समाज में सुख और शांति से मनुष्य को अवगत कराना है. इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा और चंद्रशेखर सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पार्षद प्रियरंजन, संयोजक उषा झा, श्रीकांत कुमार, ओम प्रकाश, आशा पांडे, मिल्टन पार्थसारथी, रीता प्रसाद, बिंदु गुप्ता, रूमकी गुप्ता, देबोस्मिता बोस आदि मौजूद थे.