सीएस की शिकायत पर डीसी ने किया निरीक्षण

सदर प्रांगण में बनने हैं बर्न व दवा भंडार कक्षफोटो : प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबादस्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को बिना बताये सिविल कार्य शुरू करने वाली एजेंसी की शिकायत सिविल सर्जन द्वारा की जाने के बाद शुक्रवार की शाम को डीसी प्रशांत कुमार सदर प्रांगण पहुंचे. यहां एजेंसी द्वारा कराये जा रहे काम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 AM

सदर प्रांगण में बनने हैं बर्न व दवा भंडार कक्षफोटो : प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबादस्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को बिना बताये सिविल कार्य शुरू करने वाली एजेंसी की शिकायत सिविल सर्जन द्वारा की जाने के बाद शुक्रवार की शाम को डीसी प्रशांत कुमार सदर प्रांगण पहुंचे. यहां एजेंसी द्वारा कराये जा रहे काम पर रोक लगा दी. एजेंसी से पूछा गया कि बिना प्लान व नक्शा के यहां बर्न यूनिट व दवा भंडारण कक्ष का काम कैसे शुरू किया गया. निरीक्षण में डीसी ने पाया कि ठेका एजेंसी ने बिना नक्शा के ही काम शुरू कर दिया था. भवन के लिए न रास्ता था, न कोई प्लान. इसके बाद डीसी ने अपनी उपस्थिति में जमीन की मापी करायी. इसके बाद डीसी ने सिविल सर्जन कार्यालय का भी निरीक्षण किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ बीके गोस्वामी, डॉ जीसी वर्मा आदि मौजूद थे. जगह चिन्हित किये गये हैं : सीएस सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि यहां कई आवश्यक भवन बनाये जाने हैं. इसके लिए जमीन चिन्हित की गयी है. लेकिन जिस एजेंसी को बर्न व भंडारण कक्ष का ठेका मिला, वह दूसरी जगह पर बिना सूचना के काम करने लगा. जबकि नियमानुसार इसकी सूचना सिविल सर्जन को देनी चाहिए. बॉक्स यक्ष्मा कार्यालय में चोरी का प्रयास इधर, जिला यक्ष्मा कार्यालय में गुरुवार की रात चोरी का प्रयास किया गया. सुबह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने देखा कि कार्यालय के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं. इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर मुआयना किया गया. पाया गया कि अंदर सभी सामान सुरक्षित हैं. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कार्यालय के गोदाम से एक दर्जन माइक्रोस्कोप चोरी कर ली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version