कोयलांचल ने किया नेताजी को याद

फोटो हैधनबाद. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. भारत विकास युवा मंच ने नया बाजार स्थित नेताजी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मंच की ओर से जयप्रकाश नगर से रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा निकाली गयी. मौके पर बिमलेश सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 AM

फोटो हैधनबाद. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. भारत विकास युवा मंच ने नया बाजार स्थित नेताजी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मंच की ओर से जयप्रकाश नगर से रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा निकाली गयी. मौके पर बिमलेश सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, विनय कुमार, सुजीत मिश्रा, विकास सिन्हा भी शामिल हैं.नेताजी को किया याद : नया बाजार वेलफेयर एवं कल्चरल सोसाइटी ने भी नेताजी को याद किया. सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को नया बाजार सुभाष चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सोसाइटी अध्यक्ष ग्यास अहमद व सचिव जुबैर आलम ने सभी से नेताजी के दृढ़ संकल्प अजेय साहस, अपूर्व त्याग व अद्भुत शौर्य के साथ मातृभूमि के लिए जीने का नारा दिया. उन्होंने प्रतिमा की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई नहीं होने पर नगर निगम की आलोचना भी की. मौके पर जावेद खान, शकील हासमी, मकसूद आलम, मो जावेद, मो शमीम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version