स्कूल का नहीं अवैध कब्जा का विरोध

24 बोक 20 – संबोधित करते भाजपा नेता कुमार अमित व अन्य- अंकुर स्कूल के निकट स्थानीय लोगों ने दिया धरनासंवाददाता, बोकारोहम स्कूल के विरोध में नहीं है. विरोध सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण का है. हर हाल में स्कूल को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा. ये बातें झारखंड युवा शक्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

24 बोक 20 – संबोधित करते भाजपा नेता कुमार अमित व अन्य- अंकुर स्कूल के निकट स्थानीय लोगों ने दिया धरनासंवाददाता, बोकारोहम स्कूल के विरोध में नहीं है. विरोध सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण का है. हर हाल में स्कूल को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा. ये बातें झारखंड युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष भोलू पासवान ने शनिवार को कही. वह कैंप दो स्थित एचएससीएल स्कूल के निकट धरना दे रहे स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे. कैंप-टू के स्थानीय लोगों ने अंकुर स्कूल प्रबंधन पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए धरना दिया. कहा : 15 दिनों बाद कॉलोनी वासी खुद स्कूल को अवैध कब्जा से मुक्त करायेंगे. भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा : कैंप दो में एचएससीएल स्कूल आम लोगों के कई सामाजिक कार्यों में सहयोगी साबित होता था. स्कूल की आड़ में विद्यालय प्रबंधन द्वारा खाली पड़े मैदान की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोग परेशान हैं. इससे सांसद व विधायक को अवगत करा दिया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद राज किशोर पोद्दार, दीनू यादव, मनोज कुमार पाठक, रंजीत मल्लिक, जितेंद्र राय, संजीव सिंह, रणविजय सिंह, रवींद्र सिंह, राम नरेश सिंह, सुखदेव सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version