ओबामा के विरोध में वामपंथी पार्टियों की सभा

24 बोक 41 – विरोध सभा में शामिल वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्यप्रतिनिधि, बोकारो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन के विरोध में शनिवार को वामपंथी पार्टियों की ओर से नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर सभा हुई. अध्यक्षता मोहन चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा : गणतंत्र दिवस भारत की स्वाधीनता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

24 बोक 41 – विरोध सभा में शामिल वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्यप्रतिनिधि, बोकारो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन के विरोध में शनिवार को वामपंथी पार्टियों की ओर से नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर सभा हुई. अध्यक्षता मोहन चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा : गणतंत्र दिवस भारत की स्वाधीनता व संप्रभुता का प्रतीक है. इसी अमेरिका ने दुनिया के अनेकों देशों की संप्रभुता पर हमला कर उसे नष्ट करने का काम किया है. वह हमारी संप्रभुता पर भी चोट करता रहा है. इसलिए हमलोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओबामा के भारत आगमन का विरोध करते है. उन्होंने कहा : अमेरिका पश्चिमी एशिया के कई देशों में सैनिक हस्तक्षेप कर वहां की सरकारों को अस्थिर कर रहा है. जनतंत्र को बचाने के नाम पर अमेरिकी सरकार युद्ध छेड़ देती है, लेकिन अमेरिका में रंग भेद के नाम पर हत्या की जा रही है. वर्तमान मोदी सरकार अमेरिका के इशारे पर चल रही है. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव बीडी प्रसाद, आरके गोराई, सीपीआइ के स्वयंवर पासवान, राजेंद्र यादव, सीपीआइ (माले)देवदीप सिंह दीवाकर, जेएन सिंह, एलयूसीआइ (सी) मोहन चौधरी, आरएस शर्मा, बैजनाथ केवट आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version