सुमित, प्रियंका व निक्की फाइनल में

झारखंड ओपन टेनिसधनबाद. रांची के सुमित कुमार व प्रियंका ने धनबाद व यूनियन क्लब में चल रहे झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल में पहंुच गये. बालक अंडर- 16 का फाइनल मो श्यान ने जीत लिया. उसने श्रेष्ठ कच्छप को 8-3 से हरा दिया. धनबाद की निक्की एक्का ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

झारखंड ओपन टेनिसधनबाद. रांची के सुमित कुमार व प्रियंका ने धनबाद व यूनियन क्लब में चल रहे झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल में पहंुच गये. बालक अंडर- 16 का फाइनल मो श्यान ने जीत लिया. उसने श्रेष्ठ कच्छप को 8-3 से हरा दिया. धनबाद की निक्की एक्का ने महिला वर्ग के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. पुरुष वर्ग में एकल दूसरा सेमीफाइनल कल रोहित लाला व नवल उपाध्याय के बीच खेला जायेगा. बालक अंडर- 12 में कृषांग वोरा ने फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष के पहले सेमीफाइनल में रांची के सुमित कुमार ने जमशेदपुर के तिलक सिक्का को 8-0 से हराया. इससे पहले रोहित लाला ने रविजीत सिंह डांग को 6-1 से, नवल ने मो श्यान को 6-5 से, तिलक ने गुल को 6-1 से, सुमित ने संतोष को 6-0 से,महिला वर्ग में आकृति ने जोया को 5-2 से, प्रियंका ने सृष्टि को 5-3 से,निक्की ने साना सिमरन को 6-2से, बालक अंडर- 12 में कृषांग ने अमन को 6-0 से व फिर जीशान को 6-4 से हराया. पुरुष युगल में रविजीत डांग व गुल ने राकेश व विनोद को 6-2 से , रोहित व जितेन ने इब्राहिम व राहुल को 6-0 से,नवल व अरबिंद ने मुकुल व कंचन को 5-3 से, संतोष सिंह व विनोद ने रोहित व राहुल को 6-1 से हराया. महिला युगल में प्रियंका एंड पार्टनर ने निक्की एंड पार्टनर को 5-0 से हराया.शनिवार को धनबाद क्लब में मैच के दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व बीसीसीएल के मैनेजर स्पोर्ट्स संदीप गागंुली खिलाडि़यों से मिलने पहंुचे. उन्होंने उनसे परिचय प्राप्त किया और खेल भावना से खेलने की नसीहत दी.

Next Article

Exit mobile version