सड़क हादसे में पीसीएल का असिस्टंेट मैनेजर घायल

फोटोपत्नी व बच्चे को भी लगी चोटबरवापूर्व . गोविंदपुर थाना अंतर्गत फुफवाडीह के समीप जीटी रोड पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर में मारुति कार नंबर जेएच09पी/7422 जीटी रोड पर पलट गयी. इस दौरान चालक पीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर मुक्तेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कार में सवार उनकी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

फोटोपत्नी व बच्चे को भी लगी चोटबरवापूर्व . गोविंदपुर थाना अंतर्गत फुफवाडीह के समीप जीटी रोड पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर में मारुति कार नंबर जेएच09पी/7422 जीटी रोड पर पलट गयी. इस दौरान चालक पीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर मुक्तेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कार में सवार उनकी पत्नी एवं दो मासूम बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गये. मैनेजर की कार फुसरो से तारापीठ पूजा करने जाने क्रम में जीटी रोड फुफवाडीह में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार करने के बाद इलाज के लिए धनबाद निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. सूचना मिलते ही एनएचएआइ के कर्मियो ने पलटी मारुति कार को क्रेन से उठवा कर गोविंदपुर थाना को सौंप दिया. दूसरी ओर बरवापूर्व चौक पर दिन 12 बजे अज्ञात बाइक के चपेट में आने से खरकाबाद निवासी वृद्घ महिला मोबीना खातून घायल हो गयी. मौके पर परिजनों ने स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. वृद्घ महिला हटिया से सब्जी लेकर जीटी रोड पार कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version