सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल
गांडेय. गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर दासडीह के पास शनिवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल हो गये. बताया जाता है कि गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी अनूप मंदिलवार अपने पुत्र मोंटी के साथ गिरिडीह जा रहे थे. इसी क्रम में दासडीह के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर पड़े. […]
गांडेय. गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर दासडीह के पास शनिवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल हो गये. बताया जाता है कि गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी अनूप मंदिलवार अपने पुत्र मोंटी के साथ गिरिडीह जा रहे थे. इसी क्रम में दासडीह के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर पड़े. दुर्घटना में जहां नवल मंदिलवार का हाथ टूट गया, वहीं पुत्र मोंटी के चेहरे पर चोट लगी है. आनन-फानन में दोनों को गांडेय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से दोनों को गिरिडीह के लिए रेफर कर दिया गया.