बरवाअड्डा में निर्माणाधीन फ्लावर मिल में डाका
0 75 हजार की संपत्ति लूट कर चलते बने0 दीवार फांद कर अंदर घुसे थे आठ-दस डकैतबरवाअड्डा. बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड खरनी मोड़ के समीप शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन फ्लावर मिल एमएम एग्रो लिमिटेड में नकाबपोश अपराधियों के दल ने रिवाल्वर के बल पर लगभग 75 हजार की संपत्ति लूट ली़. पुलिस में रपट लिखा […]
0 75 हजार की संपत्ति लूट कर चलते बने0 दीवार फांद कर अंदर घुसे थे आठ-दस डकैतबरवाअड्डा. बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड खरनी मोड़ के समीप शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन फ्लावर मिल एमएम एग्रो लिमिटेड में नकाबपोश अपराधियों के दल ने रिवाल्वर के बल पर लगभग 75 हजार की संपत्ति लूट ली़. पुलिस में रपट लिखा दी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात बारह बजे आठ- दस की संख्या में अपराधी दीवार फांद कर अंदर घुसे एवं वहां कार्यरत कर्मचारी परितोश चौधरी व नंदलाल बाउरी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया व मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया़ अपराधियों का दल कर्मचारी चौधरी की हीरो होंडा बाइक (जेएच 10 टी 7134), मोबाइल का सीम, पंप सेट, जनरेटर का अल्टीनेटर, तांबा के तार लेकर चलते बने़ लूटे गये सामानों की कीमत 75 हजार बतायी जाती है़ चौधरी ने बताया कि सभी अपराधी मंकी टोपी पहने हुए थे और दो अपराधियों के हाथों में बंदूक थी़ वही कुछ के हाथों में धारदार हथियार थे़ घटना की सूचना पर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थानेदार ने कहा की घटना की जांच की जा रही है़ जल्द ही अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा़
