पीएमसीएच में नारायणपुर के युवक की मौत
धनबाद. नारायणपुर के चंद्राडीह लखनपुर निवासी हरि सोरेन के पुत्र मनोज सोरेन (27)की मौत शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मनोज कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल टुंडी आया था. अत्यधिक शराब के सेवन के कारण मनोज शुक्रवार को गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. ससुराल वालों ने उसे इलाज […]
धनबाद. नारायणपुर के चंद्राडीह लखनपुर निवासी हरि सोरेन के पुत्र मनोज सोरेन (27)की मौत शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मनोज कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल टुंडी आया था. अत्यधिक शराब के सेवन के कारण मनोज शुक्रवार को गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. ससुराल वालों ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया था.