पशुपालकों ने जाने बांझपन निवारण के गुर
फोटो-23 गोमो शिविरगोमो. गोमो उत्तर पंचायत के पहाड़तल्ली में पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार को दुधारू पशुओं के बांझपन निवारण शिविर लगाया गया. बाघमारा के पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्तम बनर्जी तथा गोमो के डॉ अजीत शरण ने पशुपालकों को कई आवश्यक जानकारी दी. डॉ बनर्जी ने बताया कि कुछ दुधारू पशु जल्दी […]
फोटो-23 गोमो शिविरगोमो. गोमो उत्तर पंचायत के पहाड़तल्ली में पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार को दुधारू पशुओं के बांझपन निवारण शिविर लगाया गया. बाघमारा के पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्तम बनर्जी तथा गोमो के डॉ अजीत शरण ने पशुपालकों को कई आवश्यक जानकारी दी. डॉ बनर्जी ने बताया कि कुछ दुधारू पशु जल्दी गरम नहीं होते तो कुछ पशु एक बार प्रजनन के बाद दूसरी बार गर्भ धारण करने में काफी दिक्कतें होती है़ जबकि कुछ पशुओं में प्रत्येक बार सिमेन देने समेत कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है़ पशुओं को प्रत्येक तीन-तीन माह पर कृमि की दवा देनी चाहिए. इसके अलावा पशुओं का उचित रख-रखाव से बांझपन की समस्या अपने आप समाप्त हो जायेगी़ पचास पशु पालकों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया़ मौके पर जिला परिसद सदस्य कविता देवी, अजीत सिंह, सुरेश महतो, मंटू श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, नौलाख सिंह, लखन यादव, अवधेश यादव, गोपाल यादव, प्रवेश यादव आदि मौजूद थे़