429 लाभुकों को मिला धोती, साड़ी व लुंगी
फोटो – 24 भूली 5भूली. सोना सोबरन योजना के तहत शनिवार को श्रमिक नगर भूली के वार्ड 14,15 एवं 16 के बीपीएल एवं अंत्योदय के लाभुकों के बीच धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया. वार्ड 14 एवं 15 के पीडीएस दुकानदारों ने बी ब्लॉक में 309 लाभुकों को, वही वार्ड 16 के अमन […]
फोटो – 24 भूली 5भूली. सोना सोबरन योजना के तहत शनिवार को श्रमिक नगर भूली के वार्ड 14,15 एवं 16 के बीपीएल एवं अंत्योदय के लाभुकों के बीच धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया. वार्ड 14 एवं 15 के पीडीएस दुकानदारों ने बी ब्लॉक में 309 लाभुकों को, वही वार्ड 16 के अमन सोसाइटी गेट नंबर दो के समीप पीडीएस दुकानदार सोहेल अहमद ने 120 लोगांे को धोती, साड़ी एवं लुंगी दिया. मौके पर माडा के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगेश्वर महतो, पार्र्षद हारूण कुरैशी, अशोक यादव व रंजीत कुमार, मनोज गुप्ता, सुनील कुमार, विजय प्रकाश सिंह, अशोक रविदास, सोहेल अहमद, नंद किशोर साव, अनुज कुमार, रानी देवी आदि मौजूद थे.