आइएमए ने की सुरक्षा की मांग
(फोटो मांगिये)मारपीट करने वाले दवा दुकानदार के बहिष्कार की अपीलधनबाद. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने जिले के सभी डॉक्टरों से डॉक्टर के चेंबर में घुस कर मारपीट करने वाले स्वाति मेडिकल (बरटांड़)के मालिकों का बहिष्कार करने की अपील की है. शनिवार को आइएमए व धनबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन की संयुक्त बैठक डा. एके सिंह की […]
(फोटो मांगिये)मारपीट करने वाले दवा दुकानदार के बहिष्कार की अपीलधनबाद. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने जिले के सभी डॉक्टरों से डॉक्टर के चेंबर में घुस कर मारपीट करने वाले स्वाति मेडिकल (बरटांड़)के मालिकों का बहिष्कार करने की अपील की है. शनिवार को आइएमए व धनबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन की संयुक्त बैठक डा. एके सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शुक्रवार को डा. डीपी भदानी के नर्सिंग होम में हुई मारपीट की घटना की तीखी भर्त्सना की गयी. डॉक्टरों ने कहा कि शहर के बीच में डा. भदानी जैसे सीनियर डॉक्टर के साथ मारपीट जिले में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को दर्शाता है. संगठन ने डा. भदानी को सुरक्षा देने की मांग की. साथ ही पुलिस से सभी चिकित्सक को सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की गयी. बैठक में धनबाद आइएमए की ओर से सभी सदस्यों तथा चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि स्वाति मेडिकल में सेवा देना बंद करें. बैठक में डा. डीपी भदानी, डा. कैलाश प्रसाद, डा. एके वर्णवाल, डा. बीएन गुप्ता, डा. आशुतोष कुमार सिंह, डा. आशुतोष, डा. बीके गिंदोरिया, डा. राजेश सिंह, डा. सुशील सिंह, अशर्फी अस्पताल के सीइओ हरेंद्र सिंह, डा. राकेश इंदर सिंह, डा. समीर कुमार, डा. अनिमेष प्रिया सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.