विधायकों का अभिनंदन एक को
पुटकी. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई की बैठक शनिवार को करकेंद पार्क में हुई. बैठक में एक फरवरी को पीडब्ल्यूडी धनबाद में जिले के सभी विधायकों सहित विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर रवानी ने की. बैठक में नीलकंठ रवानी, अमरजीत कुमार, शैलेश […]
पुटकी. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई की बैठक शनिवार को करकेंद पार्क में हुई. बैठक में एक फरवरी को पीडब्ल्यूडी धनबाद में जिले के सभी विधायकों सहित विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर रवानी ने की. बैठक में नीलकंठ रवानी, अमरजीत कुमार, शैलेश सिंह, विजय रवानी, मुखिया परमेश्वर रवानी, राजीव रंजन रवानी, अजय रवानी, संजय रवानी आदि उपस्थित थे.