महिला बीसीसीएल कर्मी की मौत
धनबाद. ड्यूटी कर घर वापस आने के क्रम में घायल हुई दुख हरनी मंदिर निवासी बीसीसीएल कर्मी सुनीता देवी (55) की मृत्यु शनिवार को सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बताते हैं कि शुक्रवार की शाम सुनीता भालगड़ा कोलियरी से ड्यूटी कर घर वापस आ रही थी, तभी दुखहरनी मंदिर के समीप गिर […]
धनबाद. ड्यूटी कर घर वापस आने के क्रम में घायल हुई दुख हरनी मंदिर निवासी बीसीसीएल कर्मी सुनीता देवी (55) की मृत्यु शनिवार को सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बताते हैं कि शुक्रवार की शाम सुनीता भालगड़ा कोलियरी से ड्यूटी कर घर वापस आ रही थी, तभी दुखहरनी मंदिर के समीप गिर कर घायल हो गयी. आनन-फानन मे लोगों ने अस्पताल में भरती कराया.