डैम में घुसा बिछुड़ा हाथी
टुंडी. अपने दल से बिछड़ा हाथी टुंडी के गांवों में परेशानी का कारण बन गये हैं. किसानों की फसल चट कर जाने के बाद कई घरों को तोड़ दिया है. लेकिन शनिवार की रात खरियोटांड़ के कई खेतों को उसने रौंद दिया. इसी दौरान वह वहां जोरिया में बने चेकडैम में घुस गया. लोगों ने […]
टुंडी. अपने दल से बिछड़ा हाथी टुंडी के गांवों में परेशानी का कारण बन गये हैं. किसानों की फसल चट कर जाने के बाद कई घरों को तोड़ दिया है. लेकिन शनिवार की रात खरियोटांड़ के कई खेतों को उसने रौंद दिया. इसी दौरान वह वहां जोरिया में बने चेकडैम में घुस गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है.