बीमा विधेयक बिल के विरोध में सभा
वरीय संवाददाता, धनबादबीमा बिल विधेयक बिल के विरोध में शनिवार को जोड़ा फाटक रोड स्थित एलआइसी की शाखा – चार के सामने लियाफी की ओर से आम सभा की गयी. मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार थे. संचालन शाखा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने किया. अपने संबोधन में कुमार ने कहा कि अध्यादेश के अनुच्छेद 44 […]
वरीय संवाददाता, धनबादबीमा बिल विधेयक बिल के विरोध में शनिवार को जोड़ा फाटक रोड स्थित एलआइसी की शाखा – चार के सामने लियाफी की ओर से आम सभा की गयी. मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार थे. संचालन शाखा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने किया. अपने संबोधन में कुमार ने कहा कि अध्यादेश के अनुच्छेद 44 में छेड़छाड़ करना अभिकर्ताओं के हित में नहीं है. शाखा अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किये जाने का अध्यादेश जारी कर दिया गया है जो भारतीय जीवन बीमा के लिए शुभ संकेत नहीं है. यदि अनुच्छेद 44 को समाप्त किया जाता है तो न सिर्फ अभिकर्ताओं का भविष्य बल्कि उनके आश्रितों की रोजी रोटी भी छीन जायेगी.उन्होंने सरकार से मांग की कि अनुच्छेद 44 में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाय. शाखा सचिव युगल किशोर वर्णवाल ने कहा कि यदि प्रबंधन या सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 31 मार्च के बाद अभिकर्ता भूख हड़ताल करने को विवश हो जायेंगे. सभा को विपिन कुमार, अवधेश कुमार, संजय निकुंब, सविता सिन्हा, रॉबिन राज, बीके राय, एसके बुधियार, ब्रजेश श्रीवास्तव, मो नौशाद, शाहिद रजा, एएच अंसारी, जसवीर सिंह, सुदर्शन वर्णवाल, पारस राय, सुरजीत राय, रामाशीष चौहान, आरडी यादव, के एम शुक्ला, रंगजी सिंह, राजकुमार शर्मा, सूरजदेव पासवान ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन रामाशीष चौहान ने किया.