बैठक में उठेंगे कई मुद्दे : राजेंद्र सिंह

बेरमो फोटो जेपीजी 25-1 राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो. इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 27-28 जनवरी को दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन के साथ बैठक में कोयला उद्योग व कोलकर्मियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी. श्री सिंह ने कहा कि दो दिनों की बैठक में नीतिगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 25-1 राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो. इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 27-28 जनवरी को दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन के साथ बैठक में कोयला उद्योग व कोलकर्मियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी. श्री सिंह ने कहा कि दो दिनों की बैठक में नीतिगत मुद्दों के अलावा कोलकर्मियों के पेंशन, डिप्लोमा होल्डरों के कैरियर ग्रोथ, स्पेशल फीमेल वीआरएस सहित उत्पादन-उत्पादकता पर चर्चा होगी. हमारी कोशिश होगी कि फीमेल वीआरएस को 55 से बढ़ा कर 58 साल किया जाये. राजेंद्र सिंह ने कहा कि डीआरएंडआरडी डायवर्सन के चैनल में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत वे मर्माहत हैं. इससे पूर्व भी डायवर्सन के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो चुकी है. उन्होंने सीसीएल को चेताया है कि या तो डीआरएंडआरडी परियोजना शुरू करे या फिर काटे गये चैनल को भरवाये.

Next Article

Exit mobile version