17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर युवराज व नवी सिंह रहे अव्वल

फोटो.. धनबाद. न्यू माई किड्स प्ले स्कूल बरमसिया का एनुअल डे रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डेकोरेटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व डीएवी स्कूल के शिक्षक दीपक शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर निदेशक जया सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. उनके कोमल मस्तिष्क पर […]

फोटो.. धनबाद. न्यू माई किड्स प्ले स्कूल बरमसिया का एनुअल डे रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डेकोरेटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व डीएवी स्कूल के शिक्षक दीपक शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर निदेशक जया सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. उनके कोमल मस्तिष्क पर पढ़ाई का बोझ न डालें. खेल-खेल में ज्ञान की बातें सिखायें. कार्यक्रम में नौनिहालों ने ‘देवा जय गणेशा, देवा श्री गणेशा गणेश वंदना से शुभारंभ किया. स्कूल की प्राचार्या झुमा चटर्जी ने आगंतुकों का स्वागत किया. ‘जॉनी जॉनी हां जी तूने की है ना जी…’ गीत पर युवराज, नवी, शुभ और अंकित ने मोहक नृत्य कर सबों को झुमाया, वहीं लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा गीत पर नन्हे-मुन्नों ने प्रस्तुति देकर प्रशंसा पायी. ‘इत्ति सी हंसी इत्ति सी खुशी…’ गीत पर बच्चों के समूह ने धमाल मचाया. इसके अलावा बच्चों ने ‘बाबा ब्लैक शीप हैव यू एनी वूल…’ व आई विल टिच यू एबीसी पोयम सुनाया. ब्यॉज में ओवर ऑल का प्राइज मास्टर युवराज, गर्ल्स में नवी सिंह को मिला. मौके पर शिक्षिका आनंदिता सहाय, अनिता अग्रवाल आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें