मुर्राडीह में विहिप की समिति गठित
बरवाअड्डा. विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को मुर्राडीह बजरंगबली मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता रंजन सिन्हा ने की. मौके पर परिषद की गठित समिति में उज्ज्वल मंडल अध्यक्ष, महेंद्र हाजरा व भोला महतो उपाध्यक्ष चुने गये़ इसके अलावा एक दर्जन लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है़ मौके पर श्याम सिंह, ललन सिंह, मिंटु […]
बरवाअड्डा. विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को मुर्राडीह बजरंगबली मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता रंजन सिन्हा ने की. मौके पर परिषद की गठित समिति में उज्ज्वल मंडल अध्यक्ष, महेंद्र हाजरा व भोला महतो उपाध्यक्ष चुने गये़ इसके अलावा एक दर्जन लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है़ मौके पर श्याम सिंह, ललन सिंह, मिंटु ठाकुर, नारायण महतो, दिनेश मंडल, यमुना कर्मकार, गणेश सिंह, बिनोद हाजरा, अंकुर मंडल, वीरेंद्र हाजरा, वासुदेव हाजरा, बबलू महतो आदि मौजूद थे़