हाथी को देख मची भगदड़ में एक का हाथ टूटा

टुंडी में दल से बिछड़े हाथी का उत्पात चरम पर फसल व घरों को पहुंचा रहा नुकसान टुंडी-धनबाद. टुंडी स्थित खिड़कीटांला में शनिवार की रात हाथी के हमले से मची भगदड़ में बुलू रजवार (50), पिता पेचा रजवार गिर पड़ा. उसका बायां हाथ टूट गया और शरीर में जगह-जगह चोटें आयी हैं. उसे पीएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

टुंडी में दल से बिछड़े हाथी का उत्पात चरम पर फसल व घरों को पहुंचा रहा नुकसान टुंडी-धनबाद. टुंडी स्थित खिड़कीटांला में शनिवार की रात हाथी के हमले से मची भगदड़ में बुलू रजवार (50), पिता पेचा रजवार गिर पड़ा. उसका बायां हाथ टूट गया और शरीर में जगह-जगह चोटें आयी हैं. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. हाथियों के दल से बिछड़े हाथी ने टुंडी में पर्व-त्योहार के उल्लास पर पानी फेर दिया है. पिछले दिनों वन विभाग ने काफी प्रयास से हाथी को बराकर पार पीरटांड़ थाना क्षेत्र में हांक दिया था, लेकिन वह फिर टुंडी प्रखंड मंे घुस आया. रात में खरियोटांड़ में गेहूं की फसल को रौंद रहे हाथी को ग्रामीणों ने मशाल जलाकर खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में हाथी भाग कर खरियोटांड़ डैम में घुस गया. वहां से निकल कर टुंडी स्थित खिड़कीटांला जा पहुंचा. यहां ग्रामीण सिझानों पर्व मना रहे थे. सामूहिक रूप से एक साथ आग ताप रहे ग्रामीणों मंे हाथी के आने से भगदड़ मच गयी. इसी मंे बुलू रजवार गिर कर घायल हो गया. आये दिन हाथियों द्वारा ग्रामीणों को पहुंचाये जा रहे नुकसान से ग्रामीण काफी चिंतित हंै. रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग समस्या का स्थायी हल निकालने में विफल रहा है. झुंड से बिछड़ा हाथी कभी भी उग्र होकर जान माल की क्षति पहुंचा सकता है. रेंजर राजेंद्र राम नेे बताया कि भुक्तभोगी को टुंडी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version