कोलहर में संताली जात्रा का आयोजन

धनबाद. सरस्वती पूजा के अवसर पर कोलहर जोजोडीह टुंडी में सरना समिति की ओर से संताली जात्रा का आयोजन किया गया. ओडिशा के गंगा समून मोपेरा ग्रुप द्वारा पाले दुलाड़ मातेम एड़े हम काना, सिविल रोड तेमभुलाव इज काना विषय पर जात्रा का सफल मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जेवीएम के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 12:06 AM

धनबाद. सरस्वती पूजा के अवसर पर कोलहर जोजोडीह टुंडी में सरना समिति की ओर से संताली जात्रा का आयोजन किया गया. ओडिशा के गंगा समून मोपेरा ग्रुप द्वारा पाले दुलाड़ मातेम एड़े हम काना, सिविल रोड तेमभुलाव इज काना विषय पर जात्रा का सफल मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जेवीएम के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया. इस दौरान जिप सदस्य रायमुनी देवी भी मौजूद थीं. रात भर लोगों ने जात्रा का मजा लिया.