गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी

धनबाद: गणतंत्र दिवस को ले कर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पूरे जिले में रेड एलर्ट घोषित किया गया है. मुख्य समारोह स्थल सहित रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 7:35 AM
धनबाद: गणतंत्र दिवस को ले कर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पूरे जिले में रेड एलर्ट घोषित किया गया है. मुख्य समारोह स्थल सहित रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
सोमवार को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में होगा. उपायुक्त प्रशांत कुमार झंडोत्ताेलन करेंगे तथा एसपी हेमंत टोप्पो के साथ परेड की सलामी लेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर सीआइएसएफ, आरपीएसएफ, जिला सशस्त्र पुलिस बल सहित 11 प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा.

इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे. साथ ही 17 विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. दस नव नियुक्त शिक्षकों को डीसी द्वारा नियुक्ति पत्र भी बांटा जायेगा. गोल्फ मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रविवार को ही पुलिस ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा समाहरणालय, एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में झंडोत्ताेलन की व्यापक तैयारी की गयी है. झंडी-पताका से सजाया गया है. सरकारी एवं निजी स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस को ले कर तैयारियां की गयी है.

रेल में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : गणतंत्र दिवस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रेल पुलिस एवं आरपीएफ द्वारा स्टेशनों के अलावा प्रमुख ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डॉग स्कावॉयड की भी मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version