शोक में आज बंद रहेगी बरवाअड्डा की दुकानें
राजगंज / बरवाअड्डा: राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जोड़ाआम के समीप दोपहर घटित एक सड़क दुर्घटना में मासस कार्यकर्ता सुरेश महतो (35 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बड़ा जमुआ निवासी सुरेश महतो अपनी हीरोहोंडा संख्या जेएच10 एजी-4355 से राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी […]
राजगंज / बरवाअड्डा: राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जोड़ाआम के समीप दोपहर घटित एक सड़क दुर्घटना में मासस कार्यकर्ता सुरेश महतो (35 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बड़ा जमुआ निवासी सुरेश महतो अपनी हीरोहोंडा संख्या जेएच10 एजी-4355 से राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गये.
पीएमसीएच से केंद्रीय अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया, लेकिन शाम को उनकी मौत हो गयी. सुरेश बरवाअड्डा क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे. बरवाअड्डा के व्यवसायियों ने शोक में मंगलवार को दुकानें बंद रखने का फैसला किया है.
सूचना पाकर पंसस गणोश प्रसाद चौरसिया, मासस नेता रामकिशुन विश्वकर्मा, मुखिया जोबारानी महतो, राजेश महतो, भाजपा के फणि भूषण मंडल, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, आजसू नेता गोपाल महतो, सारथी मंडल, विशु मंडल, मनोज चौरसिया, शंकर शर्मा, रामचंद्र चौरसिया, लालू महतो, रतन विश्वकर्मा आदि ने पहुंच कर शोक जताया. मासस अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने शोक जताते हुए कहा कि सुरेश के निधन से उन्हें व्यक्तिगत हानि हुई है. समाज व पार्टी को ऐसे समर्पित कार्यकर्ता नहीं मिलेगी.