ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजा की मौत

ट्रैक्टर पर चढ़ा कर बच्चे को घुमा रहा था दीपकजीटी रोड पर दो बाइक सवार घायलगोविंदपुर/बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोड़तोपा पंचायत स्थित इसलामपुर टोला में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर दुर्घटना में चाचा-भतीजा की दब कर मौत हो गयी. चाचा दिलीप महतो (17 साल) अपने भतीजे दीपक महतो (चार साल) को ट्रैक्टर पर बैठा कर सुबह घुमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

ट्रैक्टर पर चढ़ा कर बच्चे को घुमा रहा था दीपकजीटी रोड पर दो बाइक सवार घायलगोविंदपुर/बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोड़तोपा पंचायत स्थित इसलामपुर टोला में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर दुर्घटना में चाचा-भतीजा की दब कर मौत हो गयी. चाचा दिलीप महतो (17 साल) अपने भतीजे दीपक महतो (चार साल) को ट्रैक्टर पर बैठा कर सुबह घुमा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया और वहीं दब कर दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. अपने ही घर का मामला होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. दोनों ही लाशों को दफना दिया गया है. इधर, गोविंदपुर थाना अंर्तगत रागांबांध जीटी रोड पर सोमवार की शाम को अज्ञात वाहनों की चपेट में आ जाने से बाइक चालक केलियासोल के विकास मंडल व सवार दिलीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर गोविंदपुर पुलिस ने दोनों घायलो को आनन-फानन में पीएमसीएच में भरती कराया. दिलीप मंडल की हालत नाजुक बातायी जा रही है. दोनों केलियासोल से धनबाद जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version