राज्य एकादश वॉलीबॉल टीम विजयी
धनबाद. राज्य स्तरीय एकादश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झरनापाड़ा में आयोजित प्रदर्शनी वॉलीबॉल में जिला एकादश को 25-23, 26-24, 24-26, 25-23 से हरा दिया. महिलाओं के मैच में सीनियर टीम ने जिला टीम को 25-20, 20-25, 25-21, 26-24 से हराया. इससे पूर्व इसका उद्घाटन ननि आयुक्त अशोक कुमार बंका ने किया. बाद में […]
धनबाद. राज्य स्तरीय एकादश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झरनापाड़ा में आयोजित प्रदर्शनी वॉलीबॉल में जिला एकादश को 25-23, 26-24, 24-26, 25-23 से हरा दिया. महिलाओं के मैच में सीनियर टीम ने जिला टीम को 25-20, 20-25, 25-21, 26-24 से हराया. इससे पूर्व इसका उद्घाटन ननि आयुक्त अशोक कुमार बंका ने किया. बाद में उन्होंन पुरस्कार वितरण भी किया. मौके पर सूरज प्रकाश लाल, प्रमोद कपूर,शैलेंद्र सिंह,ननि के जिला अभियंता इंद्रेश शुक्ला आदि मौजूद थे.