सुधीर के पैतृक आवास में खुशी का माहौल

राजगंज. बोकारो में आइबीके एसपी पद पर पदस्थापित राजगंज हरिजन टोला निवासी सुधीर चंद्र रोहिदास को राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारतीय पुलिस मेडल से सम्मानित किये जाने पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. गांव व परिवार वाले श्री रोहिदास के इस सम्मान से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

राजगंज. बोकारो में आइबीके एसपी पद पर पदस्थापित राजगंज हरिजन टोला निवासी सुधीर चंद्र रोहिदास को राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारतीय पुलिस मेडल से सम्मानित किये जाने पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. गांव व परिवार वाले श्री रोहिदास के इस सम्मान से स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गौरतलब रहे कि श्री रोहिदास का उक्त सम्मान देश के विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थापना के दौरान राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला है. पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं. वह स्व सरयू रोहिदास के पुत्र हैं. भाई रामबली रविदास (शिक्षक), किशुन दास, बबलू दास, सहदेव रोहिदास शिक्षक, संजय दास, भवानी दास, कालीपद दास शिक्षक, विजय दास अभियंता व राजगंज की मुखिया गौरी देवी ने हर्ष जताया है.

Next Article

Exit mobile version