-विधायक ने किया गांधी मेला का उद्घाटन
फोटोबरवापूर्व . गणतंत्र दिवस पर दलदली में छह दिवसीय गांधी मेला का उद्घाटन विधायक फूलचंद मंडल ने किया. इस अवसर पर विधायक ने गांधीजी की प्रतिमा को फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर इमामुदीन अंसारी, नासिर अंसारी, नेपाल मांझी, बसीर काजी, अनिल सोरेन, माथुर कुंभकार, कुद्दूस अंसारी, सुधीर रवानी, सरताज हुसैन आदि […]
फोटोबरवापूर्व . गणतंत्र दिवस पर दलदली में छह दिवसीय गांधी मेला का उद्घाटन विधायक फूलचंद मंडल ने किया. इस अवसर पर विधायक ने गांधीजी की प्रतिमा को फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर इमामुदीन अंसारी, नासिर अंसारी, नेपाल मांझी, बसीर काजी, अनिल सोरेन, माथुर कुंभकार, कुद्दूस अंसारी, सुधीर रवानी, सरताज हुसैन आदि उपस्थित थे. इसके बाद हैरीटेज पब्लिक स्कूल में विधायक ने कंप्यूटर क्लास रूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. मौके पर जिप सदस्य अब्दुल मन्नान, स्कूल संस्थापक हाजी तालैमुदीन, सुधीर रवानी, मुखिया नेपाल चन्द्र माझी, जावेद मलिक तथा प्रधान शिक्षक एस रॉय, सुभाष चट्टोपाध्याय, चंदन घोष, नेहा सिंह, मीतू राय, सुनीता यादव, चंदना यादव, प्रेरणा कुमारी, सालोनी राध एवं एंथोनी आदि ने अहम भूमिका निभायी.