भागा पॉलिटेक्निक का एल्युमनी मीट
सिंदरी. सिंदरी बीआइटी स्थित नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भागा में सरस्वती पूजनोत्सव के साथ एल्युमनी मीट का आयोजन रविरात की रात को किया गया. उद्घाटन राजकीय पॉलिटेक्निक भागा के प्राचार्य सह शिक्षा पर्षद झारखंड रांची के सचिव प्रो विनोद प्रसाद सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक प्रो डीके यादव, टाटा कोलियरी प्रबंधक गौरी शंकर तिवारी, शिमलाबहाल कोलियरी प्रबंधक अजय […]
सिंदरी. सिंदरी बीआइटी स्थित नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भागा में सरस्वती पूजनोत्सव के साथ एल्युमनी मीट का आयोजन रविरात की रात को किया गया. उद्घाटन राजकीय पॉलिटेक्निक भागा के प्राचार्य सह शिक्षा पर्षद झारखंड रांची के सचिव प्रो विनोद प्रसाद सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक प्रो डीके यादव, टाटा कोलियरी प्रबंधक गौरी शंकर तिवारी, शिमलाबहाल कोलियरी प्रबंधक अजय बहादुर सिंह, चासनाला कोलियरी के ओवरमैन किशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. संस्थान के व्याख्याता (प्रवर कोटि) डॉ सुरेश प्रसाद यादव, परामर्शी वरीय भूजन वैज्ञानिक डॉ अरमजीत सिंह द्वारा रचित पुस्तक रेनवाटर हार्वेस्टिंग एक तकनीकी का विमोचन मुख्य आकर्षण था. आयोजन कर्ता छात्रों ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक भागा 1905 से निरंतर कोयला खनन में समर्पित भाव से लगा हुआ है. संस्थान के 110वें स्थापना वर्ष पर सरस्वती पूजा भव्य आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, सचिव हिमाद्री सरकार, मीडिया प्रमुख निशांत सिन्हा, आशुतोष पाठक, रामनिवास शर्मा, वाल्मीकि शर्मा, दिनेश शर्मा, शंकर साह, उग्र नारायण झा, अरविंद, रोहित, पंकज, आनंद प्रकाश, सौरभ गुप्ता, मनोज उपेंद्र आदि थे.