छत का प्लास्टर गिरा, बची जान
पुटकी. न्यू कॉलोनी लोयाबाद निवासी बीसीसीएल कर्मी प्रशांत नियोगी के क्वार्टर के डायनिंग रूम के छत का प्लास्टर गिरने से परिजन बाल-बाल बचे. मंगलवार की शाम करीब छह बजे लगभग दो फीट व्यास का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा. उस समय घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे. श्री नियोगी कनकनी कोलियरी […]
पुटकी. न्यू कॉलोनी लोयाबाद निवासी बीसीसीएल कर्मी प्रशांत नियोगी के क्वार्टर के डायनिंग रूम के छत का प्लास्टर गिरने से परिजन बाल-बाल बचे. मंगलवार की शाम करीब छह बजे लगभग दो फीट व्यास का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा. उस समय घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे. श्री नियोगी कनकनी कोलियरी में फीटर हेल्पर हैं. साथ ही सिजुआ एरिया में धकोकसं के क्षेत्रीय सलाहकार सदस्य भी हैं.