मूूर्ति विसर्जन को ले रखितपुर में तनाव

बलियापुर. रखितपुर सूत्रधर टोला में मंगलवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान टोला के ही दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटनास्थल पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. फिलहाल तनाव बरकरार है. मंगलवार को एक ही टोला के लोग मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे थे. दोनों गुट अलग-अलग वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 11:03 PM

बलियापुर. रखितपुर सूत्रधर टोला में मंगलवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान टोला के ही दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटनास्थल पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. फिलहाल तनाव बरकरार है. मंगलवार को एक ही टोला के लोग मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे थे. दोनों गुट अलग-अलग वाहनों में माइक व साउंड बॉक्स लगा रखे थे. सूत्रों के अनुसार नीचे टोला के युवक जब मूर्ति लेकर गुजर रहे थे तो दूसरे साउंड बॉक्स लगा वाहन दूसरे गुट के वाहन में लग गया. इसका ऊपर टोला के युवकों ने विरोध किया. कुछ देर बाद ऊपर टोला के युवक जब प्रतिमा के साथ नीचे टोला की ओर जाने लगे तो नीचे टोला के युवकों ने रोक दिया. इससे दोनों गुटों में झड़प हो गयी. करीब ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा.

Next Article

Exit mobile version