बीबीएम कॉलेज में स्वागत समारोह

फोटो- बीबीएम कॉलेज में विधायक राजकिशोर व कॉलेज कर्मी बलियापुर. बीबीएम कॉलेज में मंगलवार को विधायक राजकिशोर महतो का स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि वह झारखंड को विशेष दर्जा दिलाने व वित्त रहित महाविद्यालयों को घाटा अनुदान दिलाने का काम करेंगे. समारोह को डॉ एमके महान, डॉ बीके भट्टाचार्य, डॉ सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 11:03 PM

फोटो- बीबीएम कॉलेज में विधायक राजकिशोर व कॉलेज कर्मी बलियापुर. बीबीएम कॉलेज में मंगलवार को विधायक राजकिशोर महतो का स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि वह झारखंड को विशेष दर्जा दिलाने व वित्त रहित महाविद्यालयों को घाटा अनुदान दिलाने का काम करेंगे. समारोह को डॉ एमके महान, डॉ बीके भट्टाचार्य, डॉ सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, हाजी अजीज अहमद खान, शंकर किशोर महतो, डॉ एके बनर्जी, डॉ एसके सिन्हा, प्रो सरफुद्दीन, प्रो एपी भंडारी, प्रो जेके महतो, प्रो मन्नान अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.