धनबाद थाना के निकट दिनदहाड़े महिला से छिनतई
धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र से सौ गज की दूरी पर मंगलवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने कतरास की एक महिला से बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए. पीडि़त महिला कौशल्या देवी ने बताया कि वह कतरास से अपने निजी काम से कोर्ट के लिए आयी थी. वह डीआरएम मोड़ के […]
धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र से सौ गज की दूरी पर मंगलवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने कतरास की एक महिला से बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए. पीडि़त महिला कौशल्या देवी ने बताया कि वह कतरास से अपने निजी काम से कोर्ट के लिए आयी थी. वह डीआरएम मोड़ के पास उतरी और पैदल ही कोर्ट आ रही थी तभी डीआरएम ऑफिस के पास पीछे से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर दो युवक आये और झटके से बैग खींचा. वह गिर पड़ी. इससे उन्हें चोट भी लगी. दाहिना हाथ चोटिल हो गया. वह उठती तब तक दोनों युवक रणधीर वर्मा चौक की ओर भाग खड़े हुए . वह गाड़ी का नंबर नहीं देख सकी, सिर्फ रंग देखी जो काले रंग की है. महिला ने बताया कि उसके बैग में चार-पांच हजार रुपये, चश्मा एवं अन्य बहुत सारे कागजात थे. वह आंगनवाड़ी में सेविका है. उन्होंने बताया कि वह धनबाद थान में शिकायत दर्ज कराने गयी लेकिन वहां उनलोगों ने कागज ले लिया. फिर लोगों के कहने पर एसपी आवास गयी जहां से फिर महिला थाना भेजा गया और वहां उनकी शिकायत ले ली गयी. कौशल्या देवी ने बताया कि पुलिस गहरायी से तहकीकात करेगी तो पूरा भरोसा हे कि अपराधी पकड़े जायेंगे. क्योंकि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहता है, उसमें फुटेज जरूर आया होगा.