डीआरएम ने किया झंडोत्तोलन, गिनायी मंडल की उपलब्धियां

धनबाद. गणतंत्र दिवस पर डीआरएम बीबी सिंह ने धनबाद मंडल प्रांगण और रेलवे ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने आरपीएफ का मार्च पास्ट देखा. मौके पर एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर रेल कमांडेट डा एएन झा, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीएसटीइ अमरेंद्र सिंह, सीनियर डीइएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 1:03 AM

धनबाद. गणतंत्र दिवस पर डीआरएम बीबी सिंह ने धनबाद मंडल प्रांगण और रेलवे ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने आरपीएफ का मार्च पास्ट देखा. मौके पर एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर रेल कमांडेट डा एएन झा, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीएसटीइ अमरेंद्र सिंह, सीनियर डीइएन अभय कुमार, एसीएम सीएसए स्नेही, प्रवीण कुमार व अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सिंधुजा सिंह ने स्काउट एंड गाइड व जैक एंड जील स्कूल में झंडोत्तोलन किया. डीआरएम ने इस दौरान धनबाद रेल मंडल की उपलब्धियां बतायी.

Next Article

Exit mobile version