लड़की के प्रेमी की धुनाई

धनबाद. एसएसएलएनटी कॉलेज के बाहर मंगलवार की दोपहर दो तीन लोगों ने एक युवक की जम कर धुनाई की. युवक मौका पाते वहां से फरार हो गया. पूछताछ के दौरान लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सुबह में घर से कॉलेज के लिए बोल कर निकली थी. उसके बाद पड़ोसी द्वारा पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 1:03 AM

धनबाद. एसएसएलएनटी कॉलेज के बाहर मंगलवार की दोपहर दो तीन लोगों ने एक युवक की जम कर धुनाई की. युवक मौका पाते वहां से फरार हो गया. पूछताछ के दौरान लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सुबह में घर से कॉलेज के लिए बोल कर निकली थी. उसके बाद पड़ोसी द्वारा पता चला कि सुबह में घर के बाहर एक युवक आया था और उसे बाइक में बैठा कर शहर के चक्कर काट रहा है. इसके बाद उसके पिता व भाई सुबह से अपनी बेटी को ढूंढ़ रहे थे. इसी दौरान कॉलेज के बाहर दोनों पकड़ लिये गये. लड़की के पिता युवक को पीटने लगे, जबकि लड़की भाग कर कॉलेज के अंदर चली गयी. वहीं भीड़ भाड़ होने के कारण युवक चलती ऑटो में लटक कर फरार हो गया. घटना के बाद पिता ने अपनी बेटी को कॉलेज के अंदर से निकाला और लप्पड़ थप्पड़ करते हुए घर ले गये. लड़की बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

Next Article

Exit mobile version