बीसीसीएल व सेल में हुआ करार

धनबाद: वाश कोल (धुला कोयला) के मूल्य को लेकर लंबे समय से सेल व बीसीसीएल के बीच चल रहा गतिरोध अंतत: समाप्त हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन व सेल प्रबंधन के बीच वित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए वाश कोल का मूल्य का तय कर लिया गया है. दोनों कंपनियों के बीच 24 जनवरी को आपसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:33 AM
धनबाद: वाश कोल (धुला कोयला) के मूल्य को लेकर लंबे समय से सेल व बीसीसीएल के बीच चल रहा गतिरोध अंतत: समाप्त हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन व सेल प्रबंधन के बीच वित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए वाश कोल का मूल्य का तय कर लिया गया है. दोनों कंपनियों के बीच 24 जनवरी को आपसी समझौता पत्र भी साइन कर लिया गया है.

सेल को अब प्रति टन वाश कोल के लिए 6550 रुपया देना होगा. यह मूल्य वित्तीय वर्ष 2014- 2015 के लिए तय किया गया है.

सूत्रों की मानें तो बीसीसीएल को प्रति टन कोयला के उत्पादन में लगभग 9500 रुपया खर्च पड़ रहा है. इस कारण कंपनी सेल से कम से कम 9500 रुपया प्रति टन की मांग कर रही थी. लेकिन सेल प्रबंधन कोयले की गुणवत्ता में कमी होने के कारण छह हजार से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं था.आखिर कार 6550 रुपया प्रति टन का रेट पर सहमति बनी. एमओयू पर सेल की ओर से कार्यपालक निदेशक डीके सामा, महाप्रबंधक एसके बसाक व बीसीसीएल की ओर से वाशरी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक एके सेनगुप्ता व महाप्रबंधक एसडी सिंधे आदि ने हस्ताक्षर किये हैं.

Next Article

Exit mobile version