पीड़िता किसी भी थाने में दर्ज करा सकती है अपना बयान
धनबाद: जोनल आइजी तदाशा मिश्र ने आदेश दिया है कि घटना कहीं घटे, पीड़िता तत्काल न्याय के लिए अगर थाना में पहुंचती है तो फौरन कार्रवाई करते हुए न्याय दिया जाय. थाना क्षेत्र को लेकर थानेदार टाल-मटोल नहीं करें. पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्रवाई करें. आइजी ने सभी एसपी को पत्र भेज कर इस […]
आइजी के पत्र के आलोक में एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश जारी किया है. डीएसपी इंस्पेक्टरों को मामले में कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है. आइजी के पत्र में उल्लेख है कि पिछले दिनों रेप की घटना की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के बजाय बोकारो जिले के पेटरवार व रामगढ़ जिले के गोला थाना की पुलिस एक-दूसरे के थाना क्षेत्र की घटना होने की बात कह कर मामले को टालती रही.
अभियुक्त को भागने का मौका मिला और वह पकड़ा नहीं जा सका. अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती को अभियुक्त को भागने का मौका नहीं मिलता और तत्काल पकड़ा जाता. आइजी ने निर्देश दिया है कि कोई पीड़िता अगर शिकायत लेकर थाना पहुंचती है तो तत्काल उसकी शिकायत सुनी जाय. घटनास्थल जिस थाना क्षेत्र में पड़ता है वहां आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्काल भेज दिया जाय. मामले में टाल-मटोल नहीं करें. मामले में कोताही बरतने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.