मैथन में 41.5 लाख लूट भाग न पाये, तीन पकड़ाये

चिरकुंडा/मैथन: मैथन टॉल प्लाजा की सुरक्षा में लगी चेमकमैट सिक्यूरिटी कंपनी (सीएमएस) के अधिकारी रवि गुप्ता से लगभग 41.5 लाख रुपया लूटने के बाद अपराधी भाग नहीं पाये. रवि गुप्ता और आस-पास के लोगों की दिलेरी से तीनों लुटेरे मय हथियार और रकम के साथ पकड़ लिये गये. कुमारधुबी पुलिस ने तीनों को हथियार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:35 AM
चिरकुंडा/मैथन: मैथन टॉल प्लाजा की सुरक्षा में लगी चेमकमैट सिक्यूरिटी कंपनी (सीएमएस) के अधिकारी रवि गुप्ता से लगभग 41.5 लाख रुपया लूटने के बाद अपराधी भाग नहीं पाये. रवि गुप्ता और आस-पास के लोगों की दिलेरी से तीनों लुटेरे मय हथियार और रकम के साथ पकड़ लिये गये.

कुमारधुबी पुलिस ने तीनों को हथियार के साथ अपने कब्जे में ले लिया. घटना मंगलवार को पूर्वाह्न् लगभग 11 बजे की है. पकड़े गये अपराधियों में बिहार के लक्खीसराय निवासी संजय गुप्ता, कालीमंडा कुमारधुबी के मनोज यादव उर्फ बड़े और बिड़लाढाल निरसा निवासी विनय एक्का शामिल हैं. तीनों के पास से तीन रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल, 16 हजार रुपये नकद व अन्य सामग्री जब्त की गयी. पूछताछ के क्रम में संजय गुप्ता पहले अपना नाम विकास तुरी बता रहा था. वहीं पूछताछ में विनय ने एमपीएल में गार्ड का काम करने की बात कही, लेकिन एपीएल अधिकारियों का कहना था कि उसने चार माह पूर्व ही काम छोड़ दिया था. पुलिस ने एचीवर मोटरसाइकिल भी जब्त की है. इसमें नंबर की जगह सिर्फ वाइ 3115 अंकित है.

अकेले जा रहे थे बैंक : सीएमएस के अधिकारी रवि गुप्ता बाइक पर अकेले ही चेकपोस्ट में संग्रहित रकम लगभग 41.5 लाख रुपये लेकर चिरकुंडा स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे. संजय चौक से ही पीछे लगे थे लुटेरे : पढ़ें पेज छह पर
संजय चौक से ही पीछे लगे थे लुटेरे
संजय चौक पार करने के बाद बाइक सवार तीन अपराधी आइसक्रीम फैक्टरी के पास से पीछा करना शुरू किया. मैथन सिरामिक उद्योग के पास अपराधियों ने गोली चलायी, जिससे रवि बच गये. एक गोली मिस फायर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रुपये से भरा बैग लुटेरों ने छीन लिये और कुमारधुबी की ओर भागने लगे. रवि ने पीछा किया तो अपराधियों ने फिर फायरिंग की. रवि ने अंत में बाइक में धक्का मारा और तीनों अपराधी गिर गये. मौका देखते ही रवि बैग अपराधियों से छीनकर पास के ही रामा डेंटल क्लिनिक में घुस गया. लुटेरे पैदल ही भागने लगे. कुछ लोग कहते हैं कि लुटेरों की बाइक बाड़ी से टकरा गयी थी.
ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा, की पिटाई
लोगों ने साहस का परिचय देते हुए तीनों अपराधियों का पीछा किया. एक को वहीं और दूसरे को खटाल के पास और तीसरे को रेलवे लाइन पर पकड़ा. तीनों अपराधियों की लोगों ने जमकर पिटाई की. इसी बीच सूचना पाकर चिरकुंडा थानेदार परमेश्वर प्रसाद व कुमारधुबी ओपी प्रभारी बालेश्वर प्रसाद, सअनि कपिलमुनी राम वहां पहुंचे और तीनों को कुमारधुबी ले आये.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर घटना क्या है. सूचना पाकर चिरकुंडा इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, मैथन के एचके मंडल, गलफरबाड़ी के शंकर कुमार, भूली प्रभारी प्रदीप चौधरी, केंदुआडीह के आरके यादव भी कुमारधुबी पहुंचे और अपराधियों से पूछताछ की.
लूटा था विधायक के पेट्रोल पंप का पैसा
पकड़े गये तीनों अपराधियों में संजय गुप्ता व मनोज यादव शातिर व कुख्यात सड़क लुटेरे हैं. धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले माह हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस को इनकी तलाश थी. भूली ओपी क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर कर्मी से लगभग दो लाख रुपये लूट मामले में संजय की तलाश थी. भुक्तभोगी ने संजय को फोटो से पहचान लिया, वहीं तोपचांची में भाजपा विधायक राज सिन्हा के पेट्रोल पंप में हुए लूट मामले में मनोज का नाम सामने आया था. विनय का भी पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह जेल भी जा चुका है.
स्पेशल टीम भी पहुंची
एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम के तीन सदस्य भी कुमारधुबी ओपी पहुंचे और अपराधियों से पूछताछ की. पुलिस लोकल लिंक तलाशने के लिए अपराधी से बरामद मोबाइल की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version