28 बोक 11सीबीएसइ. 22 भाषाओं में फिल्म बना सकते हैं स्टूडेंट्स- नार्थ इस्ट इंडिया की संस्कृति पर बनानी है फिल्म- 20 फरवरी एंट्री भेजने की अंतिम तिथिवरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो के स्टूडेंट्स अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमायेंगे. स्कूलों में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसइ ने खास पहल की है. बोर्ड ने सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपीटीशन शुरू किया है. फिल्म हिंदी, इंगलिश, उर्दू समेत 22 भाषाओं में बनायी जा सकती है. सेलेक्टेड एंट्रीज को बेहतर प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि प्रतिभागियों को आगे भी मौके मिल सकें. फिल्म भेजने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने बताया : स्टूडेंट्स मोबाइल की मदद से भी फिल्म बना सकते हैं. फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर है.क्या है उद्देश्यसीबीएसइ ने नॉर्थ इस्ट के राज्यों की संस्कृति और वहां के लोगों की परंपराओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह पहल की है. स्टूडेंट्स को इसी विषय पर फिल्म बनानी है. फिल्म के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी और आलोचनात्मकता को भी शेयर कर सकते हैं.बॉक्सप्रथम – 10 हजार रु पयेद्वितीय – 7500 रु पयेतृतीय – 5000 रु पयेइन बातों का रखें खयाल- फिल्म एवीआइ फॉर्मेट में डीवीडी में हो.- स्कूल प्रिंसिपल से अटेस्टेड लेटर भी साथ में हो.- कोई क्लीयरेंस और सर्टिफिकेट जरूरी हो तो वह भी अटैच करें.
लेटेस्ट वीडियो
फिल्म मेकिंग में हाथ आजमायेंगे बोकारो के स्टूडेंट्स
28 बोक 11सीबीएसइ. 22 भाषाओं में फिल्म बना सकते हैं स्टूडेंट्स- नार्थ इस्ट इंडिया की संस्कृति पर बनानी है फिल्म- 20 फरवरी एंट्री भेजने की अंतिम तिथिवरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो के स्टूडेंट्स अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमायेंगे. स्कूलों में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसइ ने खास पहल की है. बोर्ड […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
