अधिकार में हिस्सेदारी बरदाश्त नहीं
चंद्रपुरा में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले विधायक जगरनाथ बेरमो फोटो जेपीजी 28-1 विधायक का स्वागत करते नेताप्रतिनिधि, चंद्रपुराझामुमो चंद्रपुरा प्रखंड कमेटी की ओर से स्थानीय थाना मैदान में बुधवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया. झामुमो प्रखंड कमेटी, डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ तथा डीवीसी झारखंड मजदूर संघ के नेताओं व […]
चंद्रपुरा में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले विधायक जगरनाथ बेरमो फोटो जेपीजी 28-1 विधायक का स्वागत करते नेताप्रतिनिधि, चंद्रपुराझामुमो चंद्रपुरा प्रखंड कमेटी की ओर से स्थानीय थाना मैदान में बुधवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया. झामुमो प्रखंड कमेटी, डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ तथा डीवीसी झारखंड मजदूर संघ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता जगदीश महतो ने की. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा : जनता का नौकर हूं. जनता की सेवा व उनका दु:ख-दर्द बांटना जनप्रतिनिधि का काम है. जनता का जो आदेश होगा, उसका पालन करूंगा. विधायक श्री महतो ने राज्य सरकार से स्थानीय नीति एवं विस्थापन नीति अविलंब लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब सभी राज्यों में स्थानीय नीति है तो झारखंड में क्यों नहीं हो सकता. राज्य में शिक्षक नियुक्ति की नीति को गलत करार देते हुए विधायक ने कहा : हक में हिस्सेदारी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. स्थानीय सांसद की आलोचन करते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार के प्रस्ताव को यदि संसद में उठा दिया जाता तो चंद्रपुरा पश्चिम केबिन के निकट रेलवे क्रॉसिंग या फ्लाईओवर बन जाता. विधायक ने डीवीसी की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आंदोलन का मौका न दे, नहीं तो चिमनी का धुआं बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन मजदूरों की मांगें पूरा करे. समारोह को जदू महतो, गौरी शंकर महतो, चुड़ामणि देवी, सुभाष महतो, वीएस उपाध्याय, योगेंद्र प्रसाद, मो अखलाक हुसैन, विपिन सिन्हा, रिपू सिंह, विश्वनाथ महतो, सुंदर केवट, मो समीद आदि ने संबोधित किया.