चंद्रपुरा में लगा रेलवे समय-सारणी बोर्ड
बेरमो फोटो जेपीजी 28-5 समय-सारणी बोर्ड का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि. चंद्रपुरा. डीवीसी अस्पताल के समीप रेलवे समय सारणी बोर्ड का उद्घाटन बुधवार को सीटीपीएस के परियोजना प्रधान व मुख्य अभियंता बीएन शाह ने फीता काट कर किया. बोर्ड में चंद्रपुरा जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनों का समय-सारणी अंकित है. श्री शाह ने कहा कि […]
बेरमो फोटो जेपीजी 28-5 समय-सारणी बोर्ड का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि. चंद्रपुरा. डीवीसी अस्पताल के समीप रेलवे समय सारणी बोर्ड का उद्घाटन बुधवार को सीटीपीएस के परियोजना प्रधान व मुख्य अभियंता बीएन शाह ने फीता काट कर किया. बोर्ड में चंद्रपुरा जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनों का समय-सारणी अंकित है. श्री शाह ने कहा कि इससे आम लोगों व डीवीसी कर्मियों को ट्रेनों का समय जानने में सहूलियत होगी. मौके पर सीटीपीएस के टीटी दास, तपन अधिकारी, बीबी सिंह, आरबी चौबे, नीरज सिन्हा, भारत माता शिव शक्ति ट्रस्ट के अरविंद सिन्हा, रीता, काबेरी, शीला, मीना बहन उपस्थित थे़ अस्पताल के समीप पार्क में श्री शाह व उनकी पत्नी ने पौधरोपण भी किया.