डीवीसी अस्पताल में फल का वितरण
बेरमो फोटो जेपीजी 28-6 अस्पताल में फल का वितरण करतेचंद्रपुरा. डीवीसी के एसटीएम अस्पताल में भरती मरीजों के बीच डीवीसी प्रबंधन व आदिवासी विकास मंच की ओर से फल बांटे गये. सीटीपीएस के एचओडी बीएन शाह व उनकी धर्मपत्नी ने फल वितरण किया. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं आदिवासी विकास मंच के गुनीलाल […]
बेरमो फोटो जेपीजी 28-6 अस्पताल में फल का वितरण करतेचंद्रपुरा. डीवीसी के एसटीएम अस्पताल में भरती मरीजों के बीच डीवीसी प्रबंधन व आदिवासी विकास मंच की ओर से फल बांटे गये. सीटीपीएस के एचओडी बीएन शाह व उनकी धर्मपत्नी ने फल वितरण किया. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं आदिवासी विकास मंच के गुनीलाल मुर्मू ने मरीजों के बीच फल वितरण किया. मौके पर मोहम्मद शाह, केपी सिंह, धनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार शर्मा, दीपक चटर्जी, मनोहर चटर्जी, हरिओम चौधरी, वकील अहमद आदि उपस्थित थे. इधर, डीवीसी मजदूर यूनियन कार्यालय मंे सचिव कमलेश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया.