profilePicture

धनबाद और गोमो में इसीआरकेयू का जुलूस

गोमो : हाजीपुर जोन में इसीआरकेयू का झंडा बुलंद करने का श्रेय कर्मचारियों को जाता है. यह रेलकर्मियों की जीत है. यूनियन कर्मियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी. उक्त बातें इसीआरकेयू के जोनल अध्यक्ष डीके पांडेय ने शनिवार को गोमो में आयोजित सभा में कही. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघर्ष करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

गोमो : हाजीपुर जोन में इसीआरकेयू का झंडा बुलंद करने का श्रेय कर्मचारियों को जाता है. यह रेलकर्मियों की जीत है. यूनियन कर्मियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी. उक्त बातें इसीआरकेयू के जोनल अध्यक्ष डीके पांडेय ने शनिवार को गोमो में आयोजित सभा में कही.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघर्ष करने की आदत डालें क्योंकि संघर्ष के बिना हक नहीं मिलता है. इससे पूर्व हाजीपुर जोन में जीत पर इसीआरकेयू ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. मौके पर शैलेंद्र कुमार, रूपलाल साव, एके राय, अजय कुमार तिवारी, रूपेश कुमार, एनएल कुमार, जयराम चौधरी आदि शामिल थ़े.
धनबाद : इसीआरकेयू ने शनिवार को रनिंग रूम स्थित शाखा-2 कार्यालय से ढोल-नगाड़ा के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजीत राय व संगठन सचिव एसके सिंह कर रहे थे.

जुलूस ने विभिन्न रेल कॉलोनियों का भ्रमण किया. राजेश कुमार, एसएन सिंह, एनसी राय, आरपी सिंह, पीके साहु, आरपी सिंह, बीडी सिंह, चमारी राम, एनके ख्वास, शिव कुमार, पीके सिंह व आरएन विश्वकर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version