जिला के 48 केंद्रों पर 11वीं की परीक्षा शुरू

धनबाद: जिला के कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से ग्यारहवीं की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को लेकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा पीके राय कॉलेज के कुछ परीक्षार्थियों ने व्यवस्था के प्रति आपत्ति भी जतायी है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : इस केंद्र की कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत है कि परीक्षा का समय 9.45 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:21 AM
धनबाद: जिला के कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से ग्यारहवीं की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को लेकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा पीके राय कॉलेज के कुछ परीक्षार्थियों ने व्यवस्था के प्रति आपत्ति भी जतायी है.
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : इस केंद्र की कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत है कि परीक्षा का समय 9.45 बजे था, लेकिन परीक्षा 11.00 बजे शुरू हुई. प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा बिल्कुल समय से शुरू हुई तथा समय से संपन्न हुई है. ऐसी कोई छात्र शिकायत करने भी नहीं आयी है. कॉलेज को बदनाम करने की नीयत से यह अफवाह उड़ायी गयी है.
पीके राय कॉलेज : कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत थी कि वह आधा घंटा ही परीक्षा दिये थे कि कॉपी छीन कर परीक्षा केंद्र से निकाल दिया गया. इस मामले में सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो. एलबी पालिवार ने बताया कि शिकायत गलत है. कई परीक्षार्थी स्वयं आधे घंटे, एक घंटे बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ कर चले गये.
परीक्षार्थी नहीं दे रहे अहमियत : एसएसएलएनटी, पीके राय, जीएन कॉलेज, बीएसएस महिला कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों में एक बात आम देखी गयी कि परीक्षार्थी निर्धारित समय से काफी पहले उत्तर पुस्तिका जमा कर चले जा रहे हैं. जैसे 11वीं की परीक्षा की छात्र-छात्राओं की नजर में अहमियत ही नहीं हो.