बताया जाता है कि बस चालक ने कार में पीछे से सटा दिया था. इधर, घटना के बाद सिंफर से लेकर सिटी सेंटर तक जाम लग गया. जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस को सवा घंटे लग गये. घायल चालक जामताड़ा का रहने वाला है.
Advertisement
पिटता रहा चालक, देखते रहे लोग
धनबाद: बरटांड़ के पास एक स्वीफ्ट कार सवार ने बुधवार की दोपहर बस चालक मनबोध मंडल की जम कर पिटाई कर दी. लगभग एक सौ लोग इसे देखते रहे, लेकिन कोई बचाने वाला नहीं आया. चालक के बेहोश होते ही स्वीफ्ट कार सवार वहां से निकल गया. बाद में चालक को जालान अस्पताल में प्राथमिक […]
धनबाद: बरटांड़ के पास एक स्वीफ्ट कार सवार ने बुधवार की दोपहर बस चालक मनबोध मंडल की जम कर पिटाई कर दी. लगभग एक सौ लोग इसे देखते रहे, लेकिन कोई बचाने वाला नहीं आया. चालक के बेहोश होते ही स्वीफ्ट कार सवार वहां से निकल गया. बाद में चालक को जालान अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया.
जाम में फंसे रहे बच्चे : घटना के बाद बस बीच सड़क पर ही खड़ी रह गयी. इससे बरटांड़ में जाम लगा गया. जाम में कामकाजी के साथ कई स्कूलों के बच्चे भी फंस गये. जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
क्या था मामला
बताया जाता है कि दुमका से धनबाद के बीच चलने वाली नूरी बस, बसस्टैंड से यात्रियों को लेकर दुमका के लिए रवाना होने लगी. मधुलिका स्वीट्स के पास सामने नीले रंग की स्वीफ्ट कार से बस टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में हल्की टक्कर ही हुई. इसके बाद कार सवार ने बीच सड़क में ही रोक कर बस चालक को गाली-गलौज करने लगा. वहां ट्रैफिक पुलिस ने इसे रोक दिया. वहां से कार चालक जालान अस्पताल के गेट के पास पहुंचा. यहां फिर से कार रोक दी. पीछे बस भी रुक गयी. इसी बीच बस चालक को उतार कर कार सवार ने मारपीट शुरू कर दी. जब ड्राइवर बेहोश हो गया, तो कार सवार वहां से भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement